Jaunpur News, bloody conflict over lighting a torch in Latifpur, 11 injured
- गंभीर रूप से घायल 9 जिला अस्पताल एक ट्रामा सेन्टर रेफ़र
खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। रविवार की देर रात हुई इस मारपीट में दोनों ओर से लाठी-डंडे जमकर चले, जिसमें कुल ग्यारह लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप घायल नौ लोगों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा एक कि हालात नाज़ुक देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लतीफपुर निवासी सितई बिन्द के परिवार की कुछ महिलाएं देर रात शौच के लिए सड़क किनारे गई थीं। उसी समय दूसरे पक्ष का युवक सत्यम पुत्र रमाशंकर अपने पुराने मकान की ओर जा रहा था। रास्ता साफ देखने के लिए उसने टॉर्च जलाई। यही बात सितई पक्ष को नागवार गुजरी और कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।
देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम पक्ष से सितई बिन्द पुत्र भग्गल (55 वर्ष), मितई पुत्र भग्गल (53 वर्ष), इंद्रकेश पुत्र मितई (30 वर्ष), सुमन पत्नी इन्द्रकेश (33 वर्ष), रवीना पुत्री मनिका प्रसाद (20 वर्ष) द्वितीय पक्ष से रमाशंकर (38 वर्ष), सत्यम पुत्र रमाशंकर (15 वर्ष), पवन पुत्र बंशराज़ (28 वर्ष), हंसराज पुत्र मिट्ठू (48 वर्ष), रीता पत्नी रमाशंकर (36 वर्ष), अन्द्रिका पुत्री हंसराज (18 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को सभी घायलों का मेडिकल मुआयना पीएचसी सोंधी में कराया गया।
जहाँ मामूली रूप से घायल अन्द्रिका को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, बाकी नौ गम्भीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की छानबीन करने में जुट गई थी। घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।