JAUNPUR NEWS, Case filed against 5 other firms, drug inspector gave complaint
शैली ट्रेडर्स समेत जिले के 12 मेडिकल प्रतिष्ठानों के खिलाफ पहले से दर्ज है मुकदमा
- कोडिंन युक्त खांसी की दवाई का नशे के रूप में दुरुप्रयोग करने और नियम की अवहेलना में कसी गई नकेल
JAUNPUR NEWS जौनपुर। प्रदेश के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा पूर्व में सैली ट्रेडर्स व जनपद के 12 मेडिकल प्रतिष्ठानों पर दर्ज की गई एफआईआर प्रकरण में मंगलवार को पांच अन्य और फ़र्मो के विरुद्ध नगर कोतवाली में तहरीर दी है। इस नए मुकदमे की तैयारी से दवा कारोबारी में जबरदस्त हड़कंप मचा है। क्योंकि लाइसेंस नियमों की उलंघन कर करोड़ों रुपए का खेल करने वाले जिले के यह दवा कारोबारी अभी तक शासन के शिकंजे से दूर थे। अब उनके खिलाफ पुलिस गिरफ्तारी से लेकर आय से अधिक संपत्ति की भी जांच की कवायद शुरू हो जाएगी।
औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि कोडिन युक्त खांसी की दवाई दवा के रूप में प्रयोग न करके गलत तरीके से व्यापार करने वाले पर शक्ति से कार्यवाही की जा रही है।जनपद के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा यह भी बताया गया की झारखंड स्थित संचालित फर्म शैली ट्रेडर्स, रांची के संचालक द्वारा भारी मात्रा मे कोडिन युक्त न्यू फेन्सेडिल कफ सिरप की अवैध रूप से जौनपुर स्थित मेडिकल एजेंसी से बिक्री हुई है। जबकी मेडिकल एजेंसी मौके पर संचालित ही नहीं हो रही है।कफ सिरप की अनुमानित कीमत 7 करोड आकी गई है।
एएसपी गोल्डी गुप्ता के निर्देश पर पूर्व में दर्ज की गई एफआईआर में समयोजित कर प्रकरण की विवेचना एव वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।कोडिन युक्त कफ सिरप का इतनी भारी मात्रा में खरीद-दारी कर औषधि अनुज्ञप्ति के पृष्ठभूमि में कूट रचित बीजको के आधार पर गैर चिकित्सा प्रयोगहेतु नशे की रूप में खुली बाजार में बेचा गया है, संचालकों की सिर्फ और सिर्फ मंशा अधिक धन कमाने के उद्देश्य थे, आम जनता पर क्या प्रभाव होगा इसके बारे में कभी सोचा ही नहीं गया।
करोड़ों का खेल करने वाली ये हैं 5 फर्मे
जौनपुर। ड्रग लाइसेंस का खुलेआम उल्लंघन करने वाली जिन पांच फर्मो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनमें जौनपुर की न्यू मिलन सुपर फार्मा , मिलन मेडिकल हॉल , चित्रांशी ब्रदर्स , नितेश मेडिकल एजेंसी
और ए के फार्मा मेडिकल एजेंसी शामिल है। आरोप है कि इन फर्मो के मालिकों ने कोडीन युक्त कफ सिरप का प्रयोग नशे के सौदागरों को सप्लाई करने में किया है । उनसे करोड़ों रुपए का लेनदेन भी किया है। एस आई टी की जांच में अब तक ऐसे ही चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
सभी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, रजत पांडेय
जौनपुर। अवैध तरिके से व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो अब तक की हुई कार्रवाई में एक नजीर बनेगी। शासन का सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार से आरोपियों को बक्शा न जाए।





