घात लगाएं बैठे दबंगों ने किया मारपीट कर घायल
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मनेछा मोड़ पर दो युवकों पर मंगलवार को उस समय जानलेवा हमला हो गया जब वे घर से पाराकमाल पीलिया की दवा लेने जा रहे थे।यहाँ पर घात लगाए पहले से बैठे तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया और लोहे की रॉड, सरिया व डंडे से बेरहमी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल युवकों की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ मोनू (35 वर्ष)राहुल राजभर (27 वर्ष)निवासी तरसावा थाना सराय ख़्वाजा के रूप में हुई है।हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया गया जिसके माध्यम से घायलों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया गया।
वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया जिसके बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए आगे के इलाज की सलाह दी गई।घटना की सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए और आरोप लगाया है कि हमला सुनियोजित था और हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में प्रवीण कुमार उर्फ मोनू द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायल के पिता सिधारी की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर मुकदमा कायम कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।





