Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS, अश्रुपूरित नेत्रों से दीपनारायण को दी गई विदाई

JAUNPUR NEWS, अश्रुपूरित नेत्रों से दीपनारायण को दी गई विदाई

खुटहन (जौनपुर) शाहपुर सानी गांव निवासी व गुलालपुर इंटर कॉलेज के प्राध्यापक रहे स्व दीप नारायण यादव की हृदयाघात से हुए असामयिक निधन से क्षेत्रीय जन शोकाकुल हैं। वे 66 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार गांव के गोमती नदी तट पर कर दिया गया। अत्यंत विनम्र, शालीन और आकर्षक व्यक्तित्व के स्व यादव यादव के पुत्र बंटी ने जब मुखाग्नि दी तो उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। पढ़ाई में कुशाग्र होने के साथ-साथ स्व यादव क्रिकेट और वॉलीबॉल के एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे। गांव निवासी व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि वे एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था। कभी भी किसी से उनका विवाद नहीं हुआ। उनकी अंतेष्ठी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सहोदर भाई व पत्रकार लक्ष्मी शंकर यादव, पूर्व प्रधानाचार्य राम आनंद पांडेय, एडवोकेट हीरालाल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव, संजीव यादव, डा शंभूनाथ चौहान , लालचन्द यादव लाले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव, विवेक यादव, डा आलोक यादव, प्रबन्धक रमेश यादव, महेन्द्र यादव , पूर्व सांसद प्रतिनिधि चंद्र भूषण यादव, पू,र्व जिला पंचायत सदस्य रामआसरे यादव, भाजपा जिला मंत्री अवधेश यादव, रामकिशोर यादव,धर्मदेव यादव, अवनीश पाण्डेय, रविन्द्र प्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधान संजय यादव, विमल यादव आदि रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments