Sunday, January 11, 2026
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR NEWS,अभाविप काशी प्रांत के65वे अधिवेशन में डिप्टी सीएम का होगा आगमन   

JAUNPUR NEWS,अभाविप काशी प्रांत के65वे अधिवेशन में डिप्टी सीएम का होगा आगमन   

JAUNPUR NEWS जौनपुर ; अभाविप, काशी प्रांत का 65वाँ प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर के मध्य वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। काशी प्रांत के 12 जिलों से 800 से अधिक कार्यकर्ता करेंगे सहभागिता; 200 से अधिक छात्राएं लेंगी अधिवेशन में हिस्सा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री 29 दिसंबर को करेंगे अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत का 65वाँ प्रांत अधिवेशन आगामी 29 से 31 दिसंबर तक जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अस्थायी रूप से बसाए गए महारानी अब्बक्का नगर में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में काशी प्रांत के 12 प्रशासनिक जिलों अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, भदोही तथा सोनभद्र के साथ ही, प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों इलाहाबाद विश्वविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों 800 से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित हुई होगी, जिसमें 200 से अधिक छात्राएं भी उपस्थित रहेंगी।  

कल होगा महारानी अब्बक्का नगर में प्रदर्शनी का उद्घाटन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिवेशन परिसर में एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसका नाम जौनपुर निवासी, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के जनक एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. लाल जी सिंह के नाम पर रखा गया है। इस प्रदर्शनी में संगठन की प्रमुख गतिविधियों, शैक्षणिक अभियानों तथा सभी 12 जिलों की सांगठनिक एवं रचनात्मक पहल को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। इसका उद्घाटन अधिवेशन की पूर्व संध्या 28 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही उपस्थित रहेंगे, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह करेंगी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री करेंगे अधिवेशन का उद्घाटन

अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रख्यात भारतीय कुश्ती खिलाड़ी  योगेश्वर दत्त, तथा अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह जानकारी  सदस्य, केंद्रीय मीडिया टोली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  अभिनव मिश्र ने दी 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments