Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,शाहगंज में पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण 

JAUNPUR NEWS,शाहगंज में पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण 

जौनपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा तहसील शाहगंज के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कार्मिको से क्रमवार डिजीटाइजेशन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़ी तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए निर्देश दिया कि डिजीटाइजेशन के दौरान मतदाता सूची 2003 से मैपिंग अवश्य करा ले।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया सुचारू रूप क्रियान्वित की जा रही हैं, डिजीटाइजेशन प्रक्रिया में बीएलओ के सहयोग के लिए सुपरवाइजर के रूप में लेखपाल, अध्यापक और पंचायत सहायक भी लगाये गये है।

उन्होंने बताया कि जनपद मे 100 से अधिक बीएलओ के द्वारा शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं, जिन्हे प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया है और भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मा0 आयोग के द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तिथि बढ़ाई है, जिसके क्रम में उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ, बीएलए को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दे।

उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ उत्साहपूर्वक कार्य करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करें और इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागी बने।जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में विधानसभा शांहगंज में उत्तम कार्य सम्पादित किये जाने पर उप जिलाधिकारी, बीएलओ, लेखपाल, अध्यापक और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments