पशुओं को बचाने गया एक युवक भी झुलसा
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय के डोभी मोहल्ले में बीती रात एक पशुशाला में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इस हादसे में पशुशाला मालिक जितेन्द्र कुमार सहित उनके तीन मवेशी झुलस गए। आग लगने का कारण मच्छरों से बचाव के लिए जलाया गया धुंआस बताया जा रहा है।
रात में अचानक भड़की आग
मिली जानकारी के अनुसार, जितेन्द्र कुमार अपनी पशुशाला में रात को मवेशियों को मच्छरों से बचाने की धुंआस जलाया गया था, जो अनजाने में आग का कारण बन गया। रात करीब 10 बजे आग की लपटें तेज़ हो गई, जिससे पशुशाला में मौजूद दो भैस और एक पड़वा झुलस गए।
परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर बचाई जान
रात करीब 10 बजे जब आग की लपटें ऊंची उठने लगीं तो परिवार वालों की नींद खुल गई। पशुओं की चीख-पुकार सुनते ही आस-पास के लोग आग बुझाने और मवेशियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। आग बुझाने के प्रयास में जितेन्द्र कुमार भी झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मवेशियों को काफी चोट लग चुकी थी।
पुलिस ने की जांच
सुबह होते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आग का मुख्य कारण धुंआस जलाया जाना बताया जा रहा है। झुलसे हुए जितेन्द्र कुमार और उनके पशुओं का इलाज जारी है।