back to top

JAUNPUR NEWS: शाहगंज ब्लॉक पर 156 युवाओं की नौकरी पक्की 

JAUNPUR NEWS : शाहगंज ब्लाक के परिसर में गुरुवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 287 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 156 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया। 

मुख्य अतिथि शाहगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक/रोजगार मेला प्रभारी प्रभात पाण्डेय ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई, जिला सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 4 मार्च 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।  शाहगंज ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 9 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 156 अभ्यर्थियों का चयन किया।

 इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय समेत सभी कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला 23 फरवरी को रामनगर विकास खंड परिसर में आयोजित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments