Thursday, January 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS : गोमती नदी पर बना पीपा पुल 28 फरवरी तक...

JAUNPUR NEWS : गोमती नदी पर बना पीपा पुल 28 फरवरी तक बंद रहेगा   

Pipa bridge on Gomti river will remain closed till 28 February in jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर 08 जनवरी :कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि कुंभ मेला 2025 के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त मार्ग तत्काल ठीक कर ली जाए, प्रत्येक मार्ग पर साइनेज बोर्ड, डिवाइडर पेंटिंग कैटआई और रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाए। प्रत्येक टोल प्लाजा पर शौचालय की साफ सफाई कराने, अलाव लगाने के निर्देश दिए।

JAUNPUR NEWS गोमती नदी पर बना पीपा पुल 28 फरवरी तक बंद रहेगा

  फोटो – सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र :  

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द साइनेज बोर्ड लग जाए और जो भी सड़के ब्लैक टॉप होनी है उन्हें शीघ्र ही ब्लैक टॉप कर ली जाए। अगर सड़क दुर्घटना हुई तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। एक्सईएन निर्माण खंड के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए 2 दिन के भीतर निर्धारित स्थलों पर साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनियमित रूप से बने कट बंद कर दिए जाए और इसके संबंध में प्रमाण पत्र भी 15 जनवरी तक उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने कहा कि ब्रेकर को तोड़ने वालों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाए। सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिए। अनफिट बसे किसी भी दशा में संचालित ना हो। रिफ्लेक्टर सभी गाड़ी में लग जाए। जिन सड़कों पर अवरोध है उनपर अभियान चलाकर खाली कराए। 

 इस दौरान जिलाधिकारी ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के संदर्भ में जानकारी लेते हुए साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लो0 नि0 द्वारा अवगत कराया गया कि महाकुंभ के दृष्टिगत पीपा पुल जनपद जौनपुर में अचला देवी घाट एवं मियांपुर के बीच संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी पर तथा मुबारकपुर से खानपुर संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी के बलुआ घाट पर पांटून सेतु की सामग्री जनपद प्रयागराज भेजा गया है, जिससे 6 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक पीपा पुल बंद रहेगा इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता, एआरटीओ, यातायात निरीक्षक,एसीएमओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

JAUNPUR NEWS NEWS NO-2 प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत उद्यम एवं निजी फर्म की श्रेणी में आवेदित आवेदकों के सत्यापन हेतु, योजना अंतर्गत बैक आउट हुए लाभार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षारत सूची से आवेदकों के चयन हेतु मत्स्य विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उद्यमी एवं निधि फर्म की श्रेणी में जिनका आवेदन भूलवश हुआ है, उन्हें मत्स्य पालक स्वीकार करते हुए योजना में शामिल किया जाए, साथ ही साथ बैक आउट हुए लाभार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षारत सूची से चयन किया जाए। 

यह भी पढ़े :jauNpur News:अलाव के नाम पर खानापूर्ती

jauNpur: फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी के आरोप में मैनेजर गिरफ्तार

         

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments