Thursday, December 5, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR NEWS: पूर्वांचल विश्वविद्यालय टीम को योग में मिला तृतीय पुरस्कार

JAUNPUR NEWS: पूर्वांचल विश्वविद्यालय टीम को योग में मिला तृतीय पुरस्कार

विशेष शर्मा का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन JAUNPUR NEWS

JAUNPUR NEWS जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर की योग टीम ने अंतर महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है.विश्वविद्यालय परिसर टीम को योग में पहली बार यह पुरस्कार मिला है.पंडित दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय सैदपुर,गाजीपुर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. टीम के सदस्य विशेष शर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है l

शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने टीम में शामिल विद्यार्थियों एवं कोच योग गुरु जय सिंह को बधाई दी.उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले एक वर्ष से निरंतर योग गतिविधियों के संचालित होने से बहुत सारे विद्यार्थियों ने इसे अपने जीवन से जोड़ा है. विद्यार्थी इसके सकारात्मक परिणाम को महसूस कर रहे है l

जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो.मनोज मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों की मेधा के लिए योग सिद्ध है. आज डिजिटल दौर में जब एकाग्रता भंग हो रही है ऐसे समय में स्मरण शक्ति को बढ़ने एवं एकाग्रता के लिए योग को अपनाना होगा योग गुरु जय सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की योग टीम में विशेष शर्मा,भानु प्रताप यादव,सुनील वर्मा,अमित कुमार एवं आशुतोष यादव शामिल रहे l TOC JAUNPUR NEWS 
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments