खेल कूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है: आशुतोष सिन्हा
जौनपुर :नगर स्थित बीआरपी इन्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार से शनिवार तक को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन बी आर पी इंटर कॉलेज में किया गया है। शुक्रवार को उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या एवं मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा रहे। अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों के अंदर अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त माध्यम होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने खेलकूद और शिक्षा के सम्बन्ध के बारे में बताया कहा कि खेल कूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित होने से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना को बल मिलता है इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर कॉलेज में आयोजित किए जाने चाहिए।
उन्होंने कॉलेज के विकाश के लिए अपने निधि से 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक हरिशचन्द्र श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सबका सम्मान किया। विभिन्न प्रतिस्पर्धा में जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़ में अर्जुन कश्यप, ज्योति श्रीवास्तव, आँचल सोनकर और आफान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विमल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविन्द्र अस्थाना (अध्यक्ष बी आर पी प्रबंध समिति), दिलीप श्रीवास्तव (प्रबंधक) मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इन्टर कॉलेज, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार ,अंशु श्रीवास्तव एवं राजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस अवसर पर जंग बहादुर सिंह (प्रधानाचार्य – जनक कुमारी इन्टर कॉलेज), डा संजय चौबे (प्रधानाचार्य – राज कॉलेज), कंचन जस्मिन ल्युक (प्रधानाचार्य – मुक्तेश्वर बालिका इन्टर कॉलेज), प्रदीप श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव (जिला प्रतिनिधि),राजेश श्रीवास्तव पत्रकार , विनोद विश्वकर्मा पत्रकार , आदि उपस्थित रहे। खेल कूद का सफल संचालन प्रकाश यादव एवं रविन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कल भी प्रतियोगिता जारी रहेगी। उक्त जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने दिया।