Wednesday, October 8, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाराजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता...

राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस

जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सत्यराम प्रजापति ने झंडोत्तोलन किया । इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक जी ने कहा कि यह आजादी हमको बड़े ही त्याग और बलिदान से मिली है । जिसकी रक्षा करना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है । हमें अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। एक सशक्त भारत बनाने के लिए हमें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा । सभी शिक्षक पठन पाठन पर विशेष ध्यान , उत्तम पठन पाठन से छात्रों का शैक्षिक विकास होगा । शैक्षिक विकास से छात्र छात्राएं एक सुयोग्य नागरिक बनेंगे ।

राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस

प्राचार्य प्रो (डॉ) शंभूराम ने देश के अमर सपूतों को नमन किया । और उच्च शिक्षा निदेशक अमित भारद्वाज के संदेश को पढ़ कर सुनाया । प्राचार्य जी अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सभी देश वासी 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहे है । देश के अमर शहीदों ने विषम परिस्थिति में यह आजादी हमे दी । हम सभी देश वासी देश कैसे एक विकसित देश बनेगा । इसके बारे में सोचे और एक दूसरे से चर्चा करे । एक अच्छा नागरिक बने । आपने कहा कि आज के 78 साल पहले जब संसाधन की कमी थी फिर भी हमारे स्वतंत्रता सेनानी सफल रहे । गुलामी की बेड़ी से देश को आजाद कराए
ऐसी पीढ़ी हम लोगों को भी तैयार करनी चाहिए ।जब हम परतंत्र थे तब समस्याएं ज्यादा थी । आपने कहा कि आज तकनीकी विकास तेजी से हुआ है । इसलिए वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण करना चाहिए और वैसा ही सोच रखना चाहिए

आज विश्व विद्यालय, महाविद्यालय का तेजी से निर्माण हो रहा है शिक्षक ही हमारे राष्ट्र एवं भविष्य के शिल्पी है । शिक्षकों से अपेक्षा है कि अच्छे नागरिक बनाएं। अनुशासन का ध्यान रखे

समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अवधेश द्विवेदी , महाविद्यालय इकाई शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज वत्स ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया । संचालन डा मनोज तिवारी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments