आईजी के निर्देश पर चला व्यापक चेकिंग अभियान, 157 वाहनों का चालान, 10 जब्त
खेतासराय(जौनपुर): शनिवार को जनपद में पुलिस ने कमर्शियल वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की। आईजी के निर्देश और जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुबह से खेतासराय, शाहगंज सहित कई क्षेत्रों में व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई को लेकर वाहन चालकों में पूरे दिन हड़कम्प मचा रहा।
खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बा के मुख्य चौराहे पर पुलिस टीम ने दिनभर सघन चेकिंग की। बिना फिटनेस, परमिट और बीमा के चल रहे वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। नियम विरुद्ध पाएं जाने पर 10 कमर्शियल वाहनों को सीज कर दिया गया। वहीं 157 वाहनों का चालान किया गया।
अभियान खेतासराय क्षेत्र के मानीकलां, गुरैनी सहित अन्य जगहों पर भी जारी रहा। पुलिस ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर रही एक स्कूल बस का भी चालान किया गया।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में मियांपुर बकुची निवासी एक नाबालिग द्वारा बाइक चलाने पर पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। नाबालिग चालक की पहचान अंकित राजभर पुत्र लालचंद के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 157 छोटे वाहनों का बिना हेलमेट व नियम विपरीत चलने पर चालान किया गया, जबकि 10 बड़े वाहनों सहित स्कूली वाहन सीज किए गए। पुलिस ने आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।




