JAUNPUR NEWS जौनपुर केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज नाले के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में टाटा सफारी कार में सवार 3 बारातियों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर बीएचयू वारणसी रेफर कर दिया गया । वाराणसी के कैंट से एक बारात गौरा बादशाहपुर थाना के एकौना गांव में आ रही थी। बारात की कुछ गाड़ियां समय से आ गई थीं लेकिन बारातियों से भरी एक सफारी कार काफी देरी से आ रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार केराकत थाना के मुफ्तीगंज नाले के पास पहुंची अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया इस एक्सीडेंट में जिन तीन लोगों की मौत हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सफारी गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे 3 लोगो की मौत हुई है दो लोग जो घायल थे उनको इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया ।जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान वाराणसी जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के 44 वर्षीय बबलू सोनकर,36 वर्षीय श्यामलाल सोनकर पुत्र मुरली सोनकर और 43 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र विजय सोनकरके रूप में हुई है। जबकि दो की हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया।





