Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,अखिलेश की सरकार में लूट हत्या का था बोलबाला,बृजेश पाठक  

JAUNPUR NEWS,अखिलेश की सरकार में लूट हत्या का था बोलबाला,बृजेश पाठक  

अखिलेश सरकार में लूट हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार का था बोलबाला: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

कोडिंग कफ सिरप के मामले में दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के घर शोक संवेदना व्यक्त करने यूपी सरकार में डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक उनके पैतृक आवास समस पनियरिया पहुंचे हुए थे। वहीं कोडीन कफ सिरफ को लेकर कहा कि कफ सिरफ प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच एक चल रही है जो भी दोषी ह उसको बख्शा नहीं जाएगा,वही वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के सवाल पर जवाब देते हुए की आप अखिलेश यादव के कार्यकाल की तुलना योगी सरकार से करेंगे तो पायेगे कि अखिलेश की सरकार में हत्या लुट,बलात्कार कब्जा टेंडर लुट के मामले उनकी सरकार में ज्यादा था, योगी सरकार में लायन ऑर्डर बेहतर दिखाई देगा,
एसआईआर लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि बिहार में करीब 65 लाख वोटो को एसआईआर में काट दिया गया ।इन 65 लाख लोगों में किसी ने कोई शिकायत की,विपक्ष इस लिए हताश है कि 65 लाख वोटो कटने के बाद बिहार के विधानसभा चुनाव मे विपक्ष को करारी शिकस्त मिली। जिसके कारण विपक्ष हताश और निराश है।लोकतंत्र की सुचिता के लिए एसआईआर बहुत जरूरी है, क्योंकि जो मृतक,बच्चों या घुसपैठिए है उनके नामो को हटाया गया है,जैसे मन की सुचिता के लिए योग की आवश्यकता है वैसे ही लोकतंत्र की सुचिता के लिए एसआईआर की जरूरी है।
बीजेपी 2027 में 2017 का इतिहास दोबारा दोहराने जा रही है और प्रचंड बहुमत से बीजेपी करीब 315 सीटों से सरकार बनाने जा रही है।

डिप्टी से सीएम से जब कफ सिरफ को लेकर ये सवाल किया गया कि यूपी में अब तक कितने मासूमों की मौत हुई तो उस पर चुप्पी साधते हुए है जवाब दिया है कि जांच चल रही है , जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

विपक्ष सरकार पर हमलावर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष कहा हमलावर है वो तो दिखाओ वो तो दादा नाना बाबा में फंसी हुई है ये कोई पार्टी है जो अपने परिवार में फसी हुई है,वही पत्रकारों से उल्टा सवाल किया कि सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है उपाध्यक्ष कौन है मंत्री कौन है सांसद कौन है विधायक कौन है सब एक जाती के लोग ही है और एक परिवार के लोग है।

======

प्रभारी मंत्री एके शर्मा समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर प्रदेश के नेताओं का पनियरिया मे जमावड़ा लगा हुआ है। जिस क्रम में सोमवार को नगर विकास शहरी एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा विभाग के मंत्री एके शर्मा ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद परिजनों व गिरीशचन्द्र के माता से मिलकर सांत्वना दी। इसी क्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दयालू, खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री शैलेंद्र यादव ललई, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, विधायक लीना तिवारी, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ,पूर्व विधायक सुषमा पटेल, सपा के राष्ट्रीय महासचिव मजदूर सभा अमित यादव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार यादव , शिक्षाविद डॉ. बृजेश यदुवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजदेव यादव,शिक्षक नेता रणंजय यादव, सुभाष यादव, ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह, उपब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सिंह, प्रॉपर्टी डीलर संजय सिंह डा नीलेश सिंह, सहीत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments