अनियंत्रित ट्रक विद्यालय की बाउंड्रीवाल तोड़कर जा घुसा, बाल-बाल बचे ड्राइवर-खलासी
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर): शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बीटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज के सामने गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भस्सी से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर विद्यालय की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर और खलासी दोनों बाल-बाल बच गए। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक नम्बर UP45 BT1287 भस्सी लदा जौनपुर की ओर से शाहगंज की तरफ जा रहा था, इसी दौरान खेतासराय कस्बे के पास पहुँचते-पहुँचते ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। पल भर में ही उसने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने बीटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की पेड़ से जा टकराया। पेड़ को पार करते हुए विद्यालय के बाउण्ड्रीवाल को तोड़ते हुए ट्रक विद्यालय परिसर में घुस गया।
हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक चालक की पहचान त्रिभुवन निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद निवासी सरैया जिला सुल्तानपुर व खलासी विकास शर्मा पुत्र धर्मेंद्र शर्मा (38 वर्ष) निवासी लोरपुर जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई। दोनों को मामूली चोटें आईं, लेकिन किसी प्रकार की गंभीर हानि नहीं हुई। विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली कि यह हादसा रात में हुआ, अन्यथा दिन के समय विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था।





