jaunpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

0
jaunpur News अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
jaunpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

ननिहाल आएं अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मचा कोहराम JAUNPUR NEWS

JAUNPUR NEWS (खेतासराय ) स्थानीय थाना क्षेत्र के दुलीपुर जमदहाँ गांव निवासी युवक की सोमवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक शाहापुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के अवराडार गांव निवासी अनिल यादव (35 वर्ष) पुत्र रामअवध अपने ननिहाल दुलीपुर जमदहाँ गांव में परिवार समेत रह रहा था। गुरुवार की शाम वह किसी कार्य से बाइक द्वारा खेतासराय बाजार गया था। लौटते समय शाहापुर गांव स्थित ईंट भट्टे के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और घायल को खेतासराय स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है और वाहन की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here