Wednesday, October 8, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJauNpur News:122 ITI कॉलेज की परीक्षा 20 दिन मे संपन्न

JauNpur News:122 ITI कॉलेज की परीक्षा 20 दिन मे संपन्न

122 ITI college exams completed in 20 days

  • कङाई के चलते डेढ हजार छात्रों ने छोड़ी आईटीआई सीबीटी की परीक्षा

जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीआई सिद्दीकपुर तथा शाहगंज केंद्र पर जिले के राजकीय व प्राइवेट आईटीआई कॉलेज को मिलाकर 122 कॉलेज की परीक्षा समाप्त हो गई। जिसमें करीब डेढ हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा में सख्त निगरानी होने के कारण परीक्षा छोड़ दिया। यह परीक्षा पर्यवेक्षक व मजिस्ट्रेट तथा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में कराई गई।

जिले में कुल 122 आईटीआई के सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) की परीक्षा 28 जुलाई से शुरू हुई थी ,दोनो केन्द्रो पर 20 दिन परीक्षाएं चली। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हो रही थी और ट्रिपल लेयर की चेकिंग लगातार सख्त निगरानी के चलते इस परीक्षा के दौरान एक हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने सीबीटी की परीक्षाएं छोड़ दी, इसके अलावा दोनों केन्द्र पर पर्यवेक्षक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा चल रही थी और सीबीटी की परीक्षा ऑनलाइन लगातार निगरानी शासन से की जा रही थी । इससे परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं थी । कोई छात्र किसी दूसरे स्थान पर परीक्षा देने में सफल नही हुआ, जिसकी चलते ऐसे छात्र परीक्षा छोड़ दिए। नोडल प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने बताया कि तो उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में सीबीटी की परीक्षा सिददीकपुर व शाहगंज के केन्द्र पर सुचिता के साथ संपन्न हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments