jaunpur news,chandan prajapati becomes ca
JAUNPUR NEWS जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव निवासी किसान का बेटा सीए की परीक्षा में सफलता पाई और सीए बन गया। जिससे लोगों ने परिजनों को बधाई दी।
बता दें कि विकासखंड करंजाकला के पतहना गांव निवासी किसान पंचम प्रजापति खेती करके परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। इधर उनका बेटा चंदन प्रजापति सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट ) की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास किया। चंदन प्रजापति सीए बनने की खबर से परिजनों में खुशी का माहौल बन गया। गांव वालों ने भी उनके घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दी ।बता दें कि चंदन प्रजापति हाई स्कूल इन्टरमीडीएट शिया कॉलेज से यूपी बोर्ड टॉपर रहा। इसके बाद काशी विद्यापीठ वाराणसी से उसने बीबीए की परीक्षा में भी टॉपर रहा । चंदन प्रजापति ने बताया कि कोई भी लक्ष्य लगातार मेहनत करने पर हासिल की जा सकती है । रोजाना नियमित चार-पांच घंटे पढ़ाई करने पर किसी भी क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। चंदन प्रजापति ने बताया कि उनके सफलता का श्रेय उनके माता बसंती व पिता पंचम प्रजापति और परिजनों साथ भाई राम अवतार व सुशील प्रजापति, दिलीप प्रजापति को जाता है। अभी हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, आगे सिविल की परीक्षा में भी भाग लेंगे।





