PDA will clean up BJP in 2027 , Jaunpur Politics
Jaunpur Politics NEws जौनपुर । पीडीए एकता 2027 में भाजपा को साफ करने जा रही है: पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम समाजवादी पार्टी विधानसभा बदलापुर ब्लाक महराजगंज के माताफेर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमला बाजार में कल रविवार सायं 4 बजे सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन रहे।
विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब रहे।
कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व संबंधित मार्गों पर जगह जगह राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील कुमार साजन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक पूर्व प्रमुख जयंती यादव ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन को चांदी का मुकुट, अंगवस्त्रम एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि पीडीए विचारधारा की लड़ाई वही लड़ाई है जिसे महात्मा गांधी, बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं डॉ राममनोहर लोहिया ने लड़ा था।
इसी लड़ाई को आखिरी सांस तक मान्यवर कांशीराम और नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लड़ा आज उसी लड़ाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। पीडीए समाज को संकल्प लेकर अपने अधिकारों, सम्मान, आरक्षण, संविधान, वोट के अधिकार को बचाए रखने एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए एकजुट होकर सामंती ताकतों से लड़ना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि पीडीए एकता ने 2024 में भाजपा को हाफ कर दिया यही पीडीए एकता 2027 में भाजपा को साफ करने का काम करेगी।
उन्होंने शानदार पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम के लिए आयोजक पूर्व प्रमुख जयंती यादव को बधाई दी। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पूर्व प्रमुख जयंती यादव ने किया। कार्यक्रम को पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव एवं सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्याम नारायण बिंद ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में आयोजक पूर्व प्रमुख जयंती यादव ने विशिष्ट अतिथि गण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब सहित सभी बूथ, जोन एवं सेक्टर प्रभारियों को भी अंगवस्त्रम के माध्यम से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव, ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, केशजीत यादव, ज़िला सचिव गुलाब यादव, डॉ विकास भास्कर, यूथ के राष्ट्रीय सचिव विकास यादव, सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित गौतम, संजय यादव बदलापुर, शिक्षक सभा के अध्यक्ष डॉ ईश्वरलाल यादव, प्रदेश सचिव लालबहादुर यादव, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव समरबहादुर यादव एडवोकेट, पंडित जितेंद्र शर्मा, नीतू शर्मा ज़िलसचिव, विधानसभा महासचिव अशोक निषाद, संजय गौतम, राहुल यादव, अरुण यादव सहित सैकड़ों सपाजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम अभिलाष यादव ने अपने साथियों संग गीत के माध्यम से पीडीए एकता का आवाहन किया कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव एवं मंगला यादव ने किया। आभार ज्ञापन पूर्व प्रमुख जयंती यादव एवं विधानसभा महासचिव अशोक निषाद ने किया।