Tuesday, February 4, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR: प्रो.मनोज मिश्रा बने पीयू मीडिया समिति के समन्वयक ,लोगो ने दी...

JAUNPUR: प्रो.मनोज मिश्रा बने पीयू मीडिया समिति के समन्वयक ,लोगो ने दी बधाई

#JAUNPUR: Prof. Manoj Mishra becomes coordinator of PU media committee

  • पीयू की कुलपति ने पूर्व मीडिया समिति को किया निरस्त

JAUNPUR NEWS जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग में परिवर्तन किया गया है। समिति का समन्वयक प्रोफेसर मनोज मिश्रा को बनाया है इसके अलावा कई अन्य लोगों को नई जिम्मेदारियां दी गई ।

बता दें कि कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने पुरानी मीडिया समिति को भंग-करके नई मीडिया समिति का गठन किया है। जिसमें जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्रा को मीडिया समितियों का समन्वयक बनाया है और इसके साथ वह विश्वविद्यालय समस्त समितियों के कार्यों की निगरानी करेंगे एवं विश्वविद्यालय के गतिविधियों को कवरेज के लिए समय-समय पर मिले दिशा -निर्देशों का पालन करेंगे। इसके अलावा राज कॉलेज के डॉ मनोज सिंह वत्स को महाविद्यालय समाचार संयोजक बनाया गया। समाचार संकलन एवं प्रेषण समिति का डॉ सुनील कुमार को संयोजक ,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर को सदस्य बनाया गया है ।जबकि फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी समिति के लिए चंदन सिंह को संयोजक, पंकज सिंह को सदस्य बनाया गया है । सोशल मीडिया समिति के लिए डॉ दिग्विजय सिंह राठौर को संयोजक, डॉ शशिकांत यादव को सदस्य, डॉ धीरेंद्र चौधरी को ट्विटर संयोजक डॉ दिव्येंदु मिश्रा को फेसबुक इंस्टाग्राम का संयोजक बनाया गया है।इस बारे में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया की नई मीडिया समिति का गठन किया गया है तथा सबको पत्र भी जारी कर दिया गया है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments