Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR:प्रधानों एवं सदस्यों के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी

JAUNPUR:प्रधानों एवं सदस्यों के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी

# Program continues for election of heads and members in jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर : राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना 15 जुलाई, द्वारा ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों पदों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जनपद के रिक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों उप निर्वाचन, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश देता हूँ।


नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम 22 जुलाई को पूर्वान्ह् 10.00 बजे से अपरान्ह् 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 जुलाई पूर्वान्ह् 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 24 जुलाई,  पूर्वान्ह् 10.00 बजे अपरान्ह् 03.00 बजे, प्रतीक आवंटन 24 जुलाई  अपरान्ह् 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 06 अगस्त  प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक, मतगणना 08 अगस्त  प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 18 जुलाई, को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी।

यह भी पढ़े JAUNPUR NEWS: जौनपुर के आशीष यादव को UPSC में मिली 81वीं रैंक,बड़े पद पर होगा चयन 

निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस निर्वाचन कार्यक्रम को प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए व्यापक प्रचार कराया जायेगा और गाँवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जायेगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और JAUNPUR जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जाएगा। उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़े : NPS के फ्रेम में पुरानी पेंशन नामंजूरःडॉ प्रदीप सिंह


उपर्युक्त उप निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, उनकी जाँच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा प्रतीक आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।

सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर तथा सदस्य जिला पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जाएगा। उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments