Friday, January 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरPUBLIC HOLIDAY 2025: जौनपुर में सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी 

PUBLIC HOLIDAY 2025: जौनपुर में सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी 

14 जनवरी ,28 मार्च ,3 अक्टूबर 5 नवम्बर ,17 सितंबर को जौनपुर में अवकाश रहेगा :PUBLIC HOLIDAYJAUNPUR NEWS

JAUNPUR PUBLIC HOLIDAY 2025 जौनपुर 10 जनवरी : दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ की ओर से प्रस्तुत प्रस्ताव तथा गठित समिति द्वारा विचार-विमर्श के उपरान्त आख्या प्रस्तुत की गयी है जिसमें निम्न तिथियों को स्थानीय अवकाश एवं रविवार को पड़ने वाले अवकाश के एवज में अवकाश घोषित करने हेतु सहमति प्रदान की गयी है।

Date of restricted holiday of year 2025 announced जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि 14 जनवरी  दिन मंगलवार को मकर संक्रान्ति के त्यौहार हेतु स्थानीय अवकाश, 28 मार्च  दिन शुक्रवार को अलविदा जुमा के अवसर पर स्थानीय अवकाश, 05 नवम्बर  दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा व गुरूनानक जयन्ती के अवसर पर स्थानीय अवकाश, 03 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दशहरा के अवसर पर स्थानीय अवकाश, 15 मार्च दिन शनिवार को होली के अवसर पर स्थानीय अवकाश, 06 अप्रैल दिन रविवार को रामनवमी के त्यौहार के एवज में 23 अक्टूबर  को अवकाश, 26 जनवरी  दिन रविवार गणतंत्र दिवस के एवज में 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया जाता है। 06 जुलाई  को मोहर्रम का निर्बन्धित अवकाश दर्शाया गया है जो चांद के दर्शन के बाद ही मनाया जाता है इसलिए इस अवकाश पर अभी सहमति प्रदान नही की गयी है।

JAUNPUR NEWS N0 2– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में ब्लॉक मुंगराबादशाहपुर में शासन की प्राथमिकताओं में शामिल फार्मर रजिस्ट्री के कार्य, फैमिली आईडी, जीरो पॉवर्टी सर्वे, आदि के कार्य में लगाए गए ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, सहित अन्य कार्मिकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कार्यों की समीक्षा की साथ ही उन्हें लक्ष्य प्राप्ति हेतु जागरूक और प्रोत्साहित किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सफाई कर्मी आदि के साथ संवाद करते हुए जीरो पॉवर्टी सर्वे, फैमिली आईडी, आवास पर लोगो लगाए जाने, फार्मर रजिस्ट्री आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए कार्य की प्रगति को बढ़ाने तथा लक्ष्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रात में भी कैंप लगाकर कार्य किए जाए। ग्राम प्रधान के समन्वय से सीएससी सेंटर पर भी कार्य करते हुए प्रत्येक ग्राम में समस्त किसानों की फार्मर रजिस्ट्री किए जाए। 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments