JAUNPUR NEWS TODAY :JAUN PUR से KUMBH मेला के लिए चालीस रोडवेज की बसों को आज देर शाम रवाना किया गया यह बसे Maha Kumbh से श्रद्धालुओं की वापसी के लिए भेजी गयी हैं जीन 40 बस भेजा गया वह बिल्कुल खाली थी महाकुंभ प्रयागराज से श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए जौनपुर डिपो से चालीस ख़ाली रोडवेज बसे भेजी गई हैं।
गौरतलब हो कि महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को महाकुंभ प्रयागराज से लगभग सौ किलोमीटर पहले ही जौनपुर में प्रशासन ने रोका हैं। प्रयागराजसहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज डिपो जौनपुर ममता दूबे ने बताया कि मंगलवार रात तक स्नानार्थियों को महाकुंभ प्रयागराज के लिए भेजा जा रहा था । लेकिन रात में संगम में भगदड़ हो जाने से समस्या हो गई। जौनपुर से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को कई अलग-अलग स्थानों पर रोका गया है।
प्रशाशन से आदेश आया है कि जौनपुर डिपो से झूसी प्रयागराज के लिए खाली बसों को भेजा जाय । इसलिए चालीस खाली बसे भेजी जा चुकी है। जिससे महाकुंभ प्रयागराज से श्रद्धालुओं कि वापसी हो सके। वहीं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ममता दुबे ने बस संचालक की लापरवाही को लेकर रोड़वेज कर्मचारियों को कड़े तेवर में फटकार लगाई। सुबह नेपाल से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे चार बसों में 200 श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन ने जेसीज चौराहा के पास के शिविर में रोक दिया गया।
जिला प्रशासन ने उनके रहने खाने की समुचित ब्यवस्था किया 24 घंटे बाद प्रशासन के आदेश के बाद कुम्भ के लिए होंगे रवाना किया जाएगा अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर नेपाल से आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने, शौचालय की व्यवस्था गई है ,उप जिला अधिकारी सदर पवन कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के द्वारा व्यवस्था की गई है रहने और खाने की।प्रयागराज से सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं को महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज भेजा जाएगा ।