JAUNPUR:शाहगंज को मिली अमृत भारत नई ट्रेन

0
JAUNPURशाहगंज को मिली अमृत भारत नई ट्रेन
JAUNPURशाहगंज को मिली अमृत भारत नई ट्रेन

JAUNPUR: Shahganj gets new Amrit Bharat train

JAUNPUR NEWS शाहगंज [जौनपुर ] मालदा टाउन से गोमती नगर लखनऊ तक नई अमृत भारत साप्ताहिक ट्रेन आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शाहगंज जक्शन पर पहुची ट्रेन के आगमन पर लोकों पायलट सुभाष कुमार सहायक लोकों पायलेट अजय कुमार रविशंकर का शाहगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया उसके बाद हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया इस अवसर पर भाजपा नेता देवी प्रसाद चौरासिया मंटू डाॅ प्रेम प्रकाश सुनील जायसवाल राहुल तिवारी महेश कुमार बरनवाल रिकू मोदनवाल संजय कुमार सौरभ हरिश्चंद्र सहित काफी संख्य मे लोग उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here