JAUNPUR टॉप 10 की सूची में शामिल होकर जनपद स्तर पर गौरव बढ़ाने वाले अर्पित वर्मा पर क्षेत्र को गर्व: डॉ. अजेय प्रताप सिंह
JAUNPUR NEWS सुईथाकला। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने यूपी बोर्ड की परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले जौनपुर के टॉप 10 के मेधावियों की सूची जारी की। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाए रखने वाले श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर JAUNPUR के छात्र अर्पित वर्मा ने हाई स्कूल परीक्षा में 95.17% अंक हासिल करके विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम जनपद स्तर पर रोशन किया है।
प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने छात्र के सफल होने पर हर्ष व्यक्त किया है। प्रबंधक ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी विशेष स्थान और परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है। छात्र की उपलब्धि पर उन्होंने छात्र के माता-पिता और शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।उन्होंने पूर्ण रूप से विश्वास जताया कि आगामी बोर्ड की परीक्षा में जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं सफलता का परचम लहराएंगे। प्रधानाचार्य डॉ .अजेय प्रताप सिंह ने सफल छात्र से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेने की बात कही। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों और छात्र की कठिन मेहनत और अभिभावकों द्वारा स्थापित शिक्षा के सकारात्मक माहौल की सराहना की। अर्पित वर्मा पर क्षेत्र को गर्व है। संतोष कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी,संतोष कुमार, धर्मदेव शर्मा, अरुण कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह,पुष्पेंद्र बहादुर सिंह,प्रेमनाथ सिंह,डॉ .शोभभनाथ यादव , अजीत सिंह यादव,देवेंद्र कुमार चौधरी,प्रगति सिंह, सुरेश उपाध्याय,राम बख्श सिंह, मनीष कुमार दुबे, शिवानी सिंह, प्रीति बरनवाल,जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू सहित समस्त शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है।