JAUNPUR NEWS जौनपुर :जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है कि संचारी रोग के रोकथाम हेतु ग्रामों में साफ-सफाई के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मियों का रोस्टर के अनुसार चल रहे सफाई कार्य के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तीन जुलाई को ग्राम पंचायत छतारी विकास खण्ड जलालपुर का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के समय रोस्टर में लगाये गये सफाई कर्मी क्रमशः सुबाष चन्द्र, श्रीमती सुमित्रा पाण्डेय, श्रीमती कमला देवी के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने के फलस्वरूप निलम्बित कर दिया गया है।
JANPUR NEWS 2:एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कल
जौनपुर मिशन निदेशक, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देश और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के स्वीकृति के क्रम में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ओ0पी0 यादव ने अवगत कराया है कि जनपद के बैंक शाखाओं में पदस्थ शाखा प्रबंधकों का जनपद स्तर पर सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 06 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10ः30 बजे किया जायेगा।
JAUNPUR NEWS 3 :
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में चकबंदी प्रक्रिया की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया कि चकबन्दी प्रक्रिया के अर्न्तगत आने वाले गावों को निर्धारित समयावधि में चकबंदी कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने धारा 8, 9, 10, प्रकाशन, नयी वार्षिक खतौनी, चक निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी के सम्बन्ध में डीडीसी चकबंदी से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया गया कि 05 साल से ऊपर के मुकदमे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कब्जा परिवर्तन वाले गांव के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।