Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR TRAFFIC जौनपुर शहर में सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों...

JAUNPUR TRAFFIC जौनपुर शहर में सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को अब बाइक फैंटम हटवाएंगे


JAUNPUR TRAFFIC NEWS : जौनपुर शहर क्षेत्र के यातायात व्यवस्था को सुगम, सुचारू, सरल, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश आठ बाइक फैंटम को शहर में 07 निर्धारित रुट पर चलाये जाने के लिये यातायात कार्यालय से सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो अपने अपने निर्धारित रूटों पर यातायात व्यवस्था के तहत सड़कों पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाने के साथ साथ यातायात को सामान्य बनाने के साथ साथ प्रवर्तन का भी कार्य करेंगे।

बाइक संख्या 1 का रुट – लाइन बाजार चौराहा, कलेक्ट्रेड, सिविल लाइन, जोगियापुर पुल, अंबेडकर तिराहा, मातापुर रेलवे क्रॉसिंग, टीडी कॉलेज उत्तरी गेट, शेखपुर, रोडवेज तिराहा तक ।
बाइक संख्या 2 का रुट – वाजिदपुर, पॉलिटेक्निक, नईगंज, मछली शहर पड़ाव, बदलापुर पड़ाव, कालिचाबाद, मुरादगंज, सीहीपुर रेलवे क्रासिंग, मडियाहू ओवर ब्रिज तक ।

बाइक संख्या 3 का रुट – वाजिदपुर, जेसिज, जोगियापुर पुल, रिवरव्यू, सिपाह, सेंट पैट्रिक, पचहटिया, प्रसाद तिराहा, विशेश्वरपुर, आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग, कुत्तुपुर तक ।

बाइक संख्या 4 का रुट – पॉलिटेक्निक, रुहट्टा, किसन काफी, मछली शहर पड़ाव, ओलंदगंज, बदलापुर पड़ाव, शाही पुल, चहारसू तक ।

बाइक संख्या 5 का रुट – जेसिस चौराहा, चंद्रा, जेपी, मोती ड्रेसेज, जेपी, भाजपा तिराहा, ओलनगंज, गुप्ता शू हाउस, सदभावना तिराहा, मछरहट्टा, जोगियापुर पुल तक ।

बाइक संख्या 6 का रुट – चहारसू, कोतवाली, चांद मेडिकल, बड़ी मस्जिद, मल्हनी पड़ाव, शाहगंज पड़ावल, शंकर मंडी, कुत्तुपुर, चांद मेडिकल तक ।

बाइक संख्या 7 का रुट – कोतवाली, सब्जी मंडी, सुतहट्टी, भंडारी, सुतहट्टी, अटाला, किला, अशोक टॉकीज, अटाला, पोस्ट ऑफिस, नगर पालिका, कोतवाली, मानिक चौक, सिपाह तक ।

बाइक संख्या 8 का रुट – इनके निगरानी/सहयोग में 01 उप निरीक्षक यातायात द्वारा आवश्यकतानुसार ।

उपरोक्त रुट पर ये बाइक फैंटम सुबह 9:00 से रात्रि 21:00 तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे व वाहनों के आवागमन को सुचारु रुप से संचालित करायेंगे । इनके द्वारा ये ध्यान रखा जायेगा कि शहर में कही भी यातायात बाधित न होने पाये । इनके द्वारा सड़क पर गलत तरिके से खड़े वाहनों को तत्काल हटवाया जायेगा, आवश्यकता पड़नें पर प्रवर्तन की कार्यवाही भी करेंगें । इनके पास वायरलेस सेट, बाडीवार्न कैमरा,व सेफ्टी टॉर्च उपलब्ध होगा ।

JAUNPUR TRAFFIC POLICE

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments