Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसड़क किनारे हादसे को दावत देता खुला ट्रांसफार्मर

सड़क किनारे हादसे को दावत देता खुला ट्रांसफार्मर

खेतासराय (जौनपुर): कस्बा के खुटहन मार्ग के पुरानी बाजार रोड मोड़ पर लगा ट्रांसफार्मर इन दिनों राहगीरों और दुकानदारों के लिए खतरा बना हुआ है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही से यह ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा घेरे और चेतावनी बोर्ड के खुले में स्थापित है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। बच्चों के स्कूल जाने का यही प्रमुख रास्ता है और यहां टैक्सी स्टैंड भी है सवारियां भी बैठाई जाती हैं। ऐसे में खुले तार और अव्यवस्थित वायरिंग से किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है। बारिश के दिनों में तो यह खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि करंट फैलने की संभावना बनी रहती है।

राहगीरों और दुकानदारों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ट्रांसफार्मर के आस-पास मिट्टी का ढेर और बिखरे तार स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? एसडीओ खेतासराय सौरभ मिश्रा ने बताया की मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, सूचना पर मौके पर टीम भेजकर स्थिति की जांच कराकर उसका समाधान किया जाएगा।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर तत्काल सुरक्षा कवच लगाया जाए, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और वायरिंग को व्यवस्थित किया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments