सामाजिक सहभागिता से सुदृढ़ होगी कानून-व्यवस्था
खेतासराय (जौनपुर) शुक्रवार को क्षेत्र के बीस गांवों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने तथा सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। इस पहल से गांवों में आपसी सहयोग, सतर्कता और अपराध नियंत्रण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीस गांवों में ग्रामीणों की सहभागिता से ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया। प्रत्येक समिति में गांव के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं और महिला सदस्यों को शामिल किया गया है, ताकि सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर समन्वित रूप से कार्य किया जा सके।
उन्होंने बताया कि ग्राम सुरक्षा समिति का मुख्य उद्देश्य गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना, नशाखोरी, चोरी, घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण तथा आपात स्थिति में पुलिस को त्वरित सूचना देना है। इसके साथ ही समितियां ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक करने का भी कार्य करेंगी।
गठन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को समिति की भूमिका और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ग्राम सुरक्षा समिति पुलिस और समाज के बीच सेतु का कार्य करेगी। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना समिति के माध्यम से तत्काल पुलिस तक पहुंचाई जाएगी, जिससे समय रहते कार्रवाई संभव हो सके।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गांवों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों ने इसे सकारात्मक कदम बताते हुए प्रशासन का आभार जताया। अंत में अधिकारियों ने सभी समिति सदस्यों से ईमानदारी, निष्पक्षता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्राम सुरक्षा समिति की सक्रियता से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और शांतिपूर्ण वातावरण कायम रहेगा।





