Wednesday, December 4, 2024
Homeक्राइमजौनपुर:कॉलगर्ल से परेशान पत्नी पहुची एसपी दरबार,बोली पति की आबरू खतरे में

जौनपुर:कॉलगर्ल से परेशान पत्नी पहुची एसपी दरबार,बोली पति की आबरू खतरे में

जौनपुर। पत्नी ने पति पति की इज्जत और मानमर्यादा की पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला अजमेरी बड़ी सरकार निवासी कनीज़ फातिमा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया है एसपी जौनपुर से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी व अपने पति मुफ़्ती मेहंदी की जान को खतरा बताया ,एसपी को लिखित दिए गये शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि एक महिला उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है। पति के साथ अश्लील फोटो दिखाकर रुपयों की डिमांड करती है। बार बार फोन करके हमारे परिवार को नेस्तोनाबूत कर देने की धमकी देती है जो अपने आपको कांग्रेस पार्टी की नेत्री बताती है।

आरोप लगाते हुए पीड़ित पत्नी कनीज़ फात्मा ने बताया कि मोहल्ला-शेख मोहामिद, पोस्ट व तहसील सदर, थाना कोतवाली, जिला-जौनपुर की एक चरित्र-हीन, कालगर्लस स्वाभाव की महिला है।

जो अपने आप को कांग्रेस पार्टी की कार्य-कर्ता बताती है, यह महिला ऐन-केन, प्रकरणनेन मुझ प्रार्थनी के पति मुफ्ती मेंहदी के सम्पर्क में आकर प्रायः उनका सामाजिक, आर्थिक व मानसिक शोषण किया करती है, इस महिला के साथ जब भी कहीं कोई अमानवीय व असमाजिक कृत करता है तो शराब पी कर मुझे मेरे घर पर आकर तोड़-फोड़ करना व वृद्धा सास को भयभीत व अतंकित कर के धनोपार्जन करना इस का एक व्यवसायिक सिद्धान्त बन चुका है।

जब कि इधर चेहलुम के बाद ही हमारे पति मुफ्ती मेंहदी लखनऊ हमारे साथ रह रहे है। प्रायः वह अतकित करती रही, कभी हमारे पति मुफ्ती मेंहदी को धनोपार्जन के लिए प्रताड़ित करती है अगर चे मुफ्ती मेंहदी द्वारा उसकी धन की पूर्ति नहीं हो पाती तो मुझ प्रार्थनी को फोन करके मानसिक आर्थिक, व सामाजिक रूप से यह कह कर प्रताड़ित करती है कि अगर अपनी पति से मेरे लिए धन की व्यवस्था नहीं कराओगी तो मैं तुम्हारी ससुराल व तुम्हारे पति उपरोक्त खानदानी मान मर्यादा को चोटिल करूंगी।

इसी प्रकार का फोन हमारी नन्द को भी करके प्रताड़ित करती रहती है। जब उक्त महिला से यह पूछा जाता है कि तुम थाने को अपनी इन गलत हरकतों में किस तरह शामिल कर के अपनी इच्छानुसार जब चाहती हो जिसके खिलाफ दखास्त दे देती हो और जब तुम्हारी इच्छा उस व्यक्ति से पूरी हो जाती है तो अपना वह प्रार्थना-पत्र थाने से समझौता दाखिल कर के वापस ले लेती हो जिस पर वह कहती है कि थाने की हिम्मत है कि हमारी इच्छा के विरूद्ध थाना चला जाये।

आज सुबह मोबाईल पर एक पोस्ट कॉलगर्ल की हम लोगों ने देखा जिस में देखा गया कि अपने आप को चोटिल दर्शाते हुऐ हमारे पति का नाम दर्शा रही है। जिससे भयभीत हो कर में प्रार्थनी लखनऊ से जौनपुर आयी और एसपी को प्रार्थना-पत्र दिया मेरी पुलिस से अपेक्षा है कि सबा खान के चरित्र, परिवार, व परिवेश की गुप्त जाँच कराते हुऐ मुझ प्रार्थनी व परिवार की जान, माल, सामाजिक प्रतिष्ठा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कष्ट करें और उपरोक्त महिला के इस अनैतिक कार्य से परिवार सुरक्षित रखने का कार्य करेगी ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments