JAUNPUR NEWS जलालपुर (जौनपुर) बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को सरदार भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरु के शहीद दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अल्केश्वरी सिंह ,डॉ अखिलेश चंद्र सेठ ,कार्यक्रम अधिकारी सोमारू राम, डॉ बृजेश कुमार मिश्रा डॉ श्रीमती प्रतिभा सिंह,डॉ संजय नारायण सिंह,डॉ मिगफर इमाम,जितेंद्र प्रजापति सफीउल्लाह अंसारी सर, सुनील कुमार मौर्या, भूपेंद्र कुमार सिंह डॉ राकेश कुमार भ ,डॉ संदीप कुमार स्वयंसेवक व स्वयं सेविका उपस्थित रहे। सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु का त्याग बलिदान सदैव देशवासियों को अपने देश से प्रेम अपने देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।
डॉ बृजेश कुमार मिश्रा जी ने कहा कि भारत में आजादी के समय होने वाले आंदोलन में देश की बाहों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बलिदान और देश प्रेम का जज्बा उनके अंदर कूट-कूट कर भरा था सभी लोगों को याद करना चाहिए और उनके पद चरणों के चलने का अनुसरण करना चाहिए ।डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों का त्याग बलिदान एवं उनका जीवन आदर्श सदैव देशवासियों को अपने देश के लिए समर्पण एवं त्याग के लिए प्रेरित करते रहेंगे और सभी को अपने देश से प्रेम एकता सद्भाव के लिए जागृत करते रहेंगे। डॉ संजय नारायण सिंह ने कहा कि देश में अपना सर्वोच्चर करने वाले शहीदों का त्याग बलिदान युवाओं को प्रेरित करता रहेगा स्वयंसेविकाओं के द्वारा मेरा रंग डे बसंती चोला, हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीत वह राष्ट्रगान के साथ के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम ने किया और सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
JAUNPUR :SWEET POISON से सावधान-होली आते ही मिलावट खोर सक्रिय
NEWS :JAUNPUR:प्रतापगढ़ का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल,एसपी ने जाना हाल