JAUNPUR CRIME NEWS :जौनपुर में बीती रात सिकरारा और मछलीशहर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बदमाश की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय अपराधी के पैर में गोली लगी गोली से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ऊसके पास से एक देशी तमन्चा .जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है l
पुलिस के मुताविक पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी देर रात ग्यारह बज कर 15 मिनट पर मनिकापुर गावं में बदमाशों से हुई मुठभेड़ हो गई फिर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमे से एक अपराधी अतुल गौड उर्फ राजा गौड पुत्र लहुरी गौड निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ हाल पता भुईधरा बेलसडा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष को बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है तथा मोटर साइकिल से गिरने से शरीर के अन्य हिस्सो में भी चोट आयी है, जिसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया l
अस्पताल में पहुचे एसपी JAUNPUR डाक्टर अजय पाल शर्मा ने घायल बदमाश की तबियत जानी तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है । अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, तमंचा में फंसा हुआ 01 खोखा कारतूस,01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोबाइल वीवो कम्पनी तथा 570 रूपये नगद व एक मोटर साइकिल अपाची बरंग सफेद नं UP62CM8546 बरामद किया गया। गिरफ्तारी बारमदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 74/2024 धारा 307/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-अतुल गौड उर्फ राजा गौड पुत्र लहुरी गौड निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ हाल पता भुईधरा बेलसडा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष बरामदगी का विवरण- एक देशी तमन्चा.315 बोर जिसमें फंसा हुआ खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोबाइल वीवो कम्पनी तथा 570 रूपये नगद व एक मोटर साइकिल अपाची बरंग सफेद नं UP62CM8546 l
JAUNPUR :SWEET POISON से सावधान-होली आते ही मिलावट खोर सक्रिय