Thursday, November 21, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाजौनपुर के BSA टाइम एंड मोशन पर हुए गंभीर,शिक्षिकाओं से मांगा स्पष्टीकरण  

जौनपुर के BSA टाइम एंड मोशन पर हुए गंभीर,शिक्षिकाओं से मांगा स्पष्टीकरण  

जौनपुर के BSA ने टाइम एंड मोशन का अनुपालन न करने पर शिक्षिकाओं से मांगा स्पष्टीकरण

जौनपुर :नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में बुधवार को भी जौनपुर के BSA डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने विकास खंड बक्शा के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया आगामी लोकसभा निर्वाचन लिए भौतिक अवस्थापना सुविधाओं एवं छात्रों के अधिगम स्तर का जायजा लिया। सर्वप्रथम बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय हयातगंज का निरीक्षण पूर्वान्ह 8 बजे विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में प्रतिभाग कर उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं छात्रों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए शत प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती अंकिता यादव, सुनीता यादव, शिक्षामित्र सविता सिंह एवं संगीता यादव निरीक्षण के दौरान लगभग 8:20 पर उपस्थित हुई। टाइम एंड मोशन शासनादेश का अनुपालन शिक्षिकाओं द्वारा न किए जाने के कारण स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय में साफ सफाई सुव्यवस्थित पाई गई। बीएसए द्वारा समस्त शिक्षकों को विद्यालय के अवस्थित मजरों में घर घर जाकर छात्रों का नामांकन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

जौनपुर के BSA टाइम एंड मोशन पर हुए गंभीर

                  निरीक्षण की अगली कड़ी में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय गढ़ाबाघराय का निरीक्षण पूर्वाह्न 8:45 पर किया गया। विद्यालय द्वारा खेलकूद सामग्री क्रय नहीं की हुई एवं  अध्यापकों द्वारा शिक्षक डायरी अद्यतन नहीं प्राप्त हुई। विद्यालय का भौतिक परिवेश गंदा एवं विद्यालय में रंगाई पुताई का अभाव पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए प्राप्त कमियों को सुधार कर साक्ष्य सहित अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

                प्राथमिक विद्यालय ऊदपुर का निरीक्षण पूर्वाह्न 9:20 पर  किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री तेज बहादुर सिंह कार्मिक उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर दवा लेने हेतु गए हुए पाए गए। श्री सिंह निरीक्षण के दौरान ही विद्यालय पर पुनः उपस्थित हुए। विद्यालय में नामांकित कुल 63 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 11 छात्र ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए। जबकि मध्यान्ह भोजन पंजिका  में गत तीन कार्य दिवसों में लाभार्थी छात्रों की संख्या निरीक्षण तिथि की भौतिक उपस्थिति के सापेक्ष अधिक संख्या में दर्ज की गई थी। विवरण संशय युक्त, छात्र उपस्थित अतिन्यून पाए जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरुद्ध  कर दिया गया। 

                  निरीक्षण के अगले क्रम में कंपोजिट विद्यालय मयंदीपुर का निरीक्षण बीएसए द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन सिंह चिकित्सकीय अवकाश एवं परिचारक मोहम्मद हसन बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने के कारण परिचारक मोहम्मद हसन का निरीक्षण तिथि का वेतन बीएसए द्वारा अदेय कर दिया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। कक्षा 8 के छात्र गणित विषय में लघुत्तम समापवर्तक एवं कक्षा 7 के छात्र भूगोल एवं संस्कृत विषय के सामान्य प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सके। बीएसए द्वारा विद्यालय में छात्रों के अधिगम स्तर में सुधार किए जाने हेतु  कार्य योजना बनाकर शैक्षणिक कार्य किए जाने हेतु उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया गया। बुधवार को निरीक्षण के अंतिम चरण में बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय घोसिला का निरीक्षण पूर्वाह्न 11:00 बजे किया गया। विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में रंगाई पुताई का अभाव पाया गया। विद्यालय के गेट के पास मौजूद पौधों को साफ कराए जाने हेतु संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। विद्यालय में उपस्थित समस्त कार्मिकों एवं छात्रों को मतदाता जागरूकता शपथ बीएसए द्वारा दिलाई गई तथा विद्यालय में 7 छात्रों का नवीन नामांकन बीएसए द्वारा विद्यालय में कराया गया। 

 यह भी पढ़े : जौनपुरी मक्का का संवर्धन करेगा वैज्ञानिकों की तकनीकी

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments