ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगंज में प्रधान,प्रधानाध्यापक,प्रबन्ध समिति अध्यक्ष की संयुक्त संगोष्ठी संपन्न हुई।
शाहगंज। जौनपुर। न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल सबरहद में में ब्लॉक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष,ग्राम प्रधान तथा परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री मिर्जा अजफर बेग जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज श्री बसंत कुमार शुक्ला जी ने स्वागत संबोधन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। तत्पश्चात समस्त गणमान्य मंचासीन आगंतुकों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरैनी की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री बसंत कुमार शुक्ला जी के द्वारा कायाकल्प,डीबीटी एवं निपुण लक्ष्य के संबंध में शाहगंज ब्लाक की प्रगति साझा की गई एवम अवगत कराया गया कि शाहगंज ब्लाक में 99% कायाकल्प के कार्य हो चुके हैं और शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक निरंतर प्रगति कर रहा है ।95% छात्रों का डीबीटी भी हो चुका है और शेष बचे छात्र जिनके आधार नहीं बन पा रहा उनके अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की गई कि वह अपने बच्चों का आधार बनवाते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ उठाएं ।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शाहगंज के समस्त टीम एवं एवं अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा गया कि शाहगंज जनपद का सबसे बड़ा ब्लॉक है और यहां के शिक्षक अत्यंत क्रियाशील है जिसके कारण बहुत से विद्यालयों ने जनपद स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इसके पश्चात ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा के टॉप 10 छात्रों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा शील्ड एवं मेडल के साथ पुरस्कृत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली छात्राओं को माल्यार्पण कर पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा कार्यक्रम समाप्ति पर समस्त उपस्थित प्रतिभागियों हेतु मध्यान भोजन का प्रबंध किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी श्री बसंत शुक्ला जी के द्वारा समस्त अतिथि एवं ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष महोदय को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सभा का समापन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की गई। इस कार्यक्रम में मंच संचालन श्री प्रशांत कुमार मिश्र जी के द्वारा किया गया तथा व्यवस्था कार्य में श्री अशोक कुमार सोनकर नोडल सबरहद, श्री अशोक कुमार नोडल भादी, श्री ओमप्रकाश वर्मा नोडल रानी मऊ,श्री अनिरुद्ध मौर्य नोडल कोपा, श्री ओम प्रकाश यादव प्रधानाध्यापक कंपोजिट नेवादा,श्री अखिलेश चंद मिश्र प्रधानाध्यापक कंपोजिट नटोली, एवं श्री लोकेश मौर्य सहायक अध्यापक कंपोजिट मनेछा, ए आर पी श्री सुजीत सोनकर, ए आर पी श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह,ए आर पी श्री अखिलेश कुमार यादव तथा संपूर्ण ब्लॉक संसाधन कार्यालय स्टाफ का योगदान रहा।