Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमकबीरूद्दीनपुर हत्या कांड मे लालता यादव तलवार के साथ गिरफ्तार

कबीरूद्दीनपुर हत्या कांड मे लालता यादव तलवार के साथ गिरफ्तार

कबीरूद्दीनपुर हत्या कांड मे लालता यादव तलवार के साथ गिरफ्तार

जौनपुर।  गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने  अनुराग हत्याकांड के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है घटना में प्रयुक्त सामान बरामद।
एसपी अजय पाल शर्मा ने अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के निर्देशन में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त  लालता यादव पुत्र स्व0 फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जिसकी  उम्र लगभग 64 वर्ष है उसको घटना के दिन  समय पांच  बजे आजमगढ बार्डर गोड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त लालता यादव की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण बुधवार  30 अक्टूबर को समय 07.15 बजे सुबह ग्राम कबीरूद्दीनपुर मे पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर अनुराग उर्फ छोटू यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम कबीरूद्दीनपुर को अभियुक्तगण, रमेश पुत्र लालता ,शशांक पुत्र राज कुमार . सूरज पुत्र लालमोहन, लालता पुत्र स्व0 फेरू पांचवा अभियुक्त . लालमोहन पुत्र स्व0 फेरू निवासीगण कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद  द्वारा जान से मारने की नियत से एक राय होकर हाथ में तलवार, लाठी डन्डा व अन्य धारदार हथियार से लैस होकर ललकारते हुये अनुराग उर्फ छोटू उपरोक्त का रमेश उपरोक्त द्वारा तलवार से गर्दन काट दिये, जिससे मौके पर ही अनुराग की मौत हो गई  अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लालता यादव ने ललकारा और कहा कि इसके परिवार का कोई सदस्य बचना नही चाहिए, उक्त घटना के पश्चात वादी मुकदमा रामजस यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर  द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7CLA Act बनाम उपरोक्त के पंजीकृत कराया गया था ।
अनुराग की हत्या में जिन समान का इस्तेमाल किया गया था पुलिस ने उसको बरामद किया है जिसमे एक तलवार (आलाकत्ल), दो तलवार रेक्सीन की म्यान, 01 टांगा, 2 गंडासा, 01 चापड़ फाइबर म्यान, दो हसिया शामिल है।
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments