Thursday, December 12, 2024
Homeक्राइमबेखौफ अपराधी,पत्नी के साथ सो रहे पति की गोली मार कर हत्या

बेखौफ अपराधी,पत्नी के साथ सो रहे पति की गोली मार कर हत्या

JAUNPUR CRIME उत्तर प्रदेश के जौनपुर मे  हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जौनपुर मे बेख़ौफ़ हुए अपराधी  ,रामपुर थाना क्षेत्र के पचुरुखी गांव मैं 45 वर्षी व्यक्त को गोली मारकर हत्या कर दिया गया मृतक रामपुर परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का कार्य करता था और वही मड़हा बनाकर सोता भी था।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेने को लेकर पुलिस व परिजनों से तीखी नोक झोंक हुआ उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच की पड़ताल कर रही हैं

आप को बता दे कि पचरुखी गांव निवासी रामजीत पटेल 45 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात लोगों द्वारा कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताते हैं कि पति के साथ पत्नी चंद्रावती भी प्रतिदिन सोती थी। दीपावली की रात भी वह पत्नी के साथ सोया था शनिवार की भर ढाई 3:00 बजे पत्नी उठकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर नित्य क्रिया के लिए पुश्तैनी घर चली गई थी। थोड़ी देर बाद जब वह घर वापस आई तो जिस चारपाई पर पति सोया था उसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी और खून निकल रहा था पत्नी घटना देखकर घबरा गई और वह परिजनों को बताने के लिए वापस घर चली गई। घर से सभी परिजन जब मौके पर पहुंचे तो घटना को दिखा इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए युवक को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी मौत हो गया है लेकिन पुलिस ने युवक को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल लेकर जाने की बात कहते हुए परिजनों को एक वाहन में बैठकर युवक के शव को मोर्चरी हाउस पहुंचा दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। मौके पर एसपी समेत। भारी फोर्स मौके पर शांति व्यवस्था के लिए जुटी हुई है।

पुलिस की माना जाए तो मृतक धुलाई का कार्य करता था दीपावली के दिन किसी वाहन स्वामी से धुलाई को लेकर कहा सुनी हो गई थी आशंका है कि इसी बात को लेकर युवक की हत्या किया गया है

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पचरुखी गांव निवासी रामजी पटेल की सोते समय किसी ने कनपटी पर गन फायरिंग हत्या किया गया है परिजनों ने दो लोगो खिलाफ लिखित तहरीर दिया है उनके खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments