Friday, July 4, 2025
HomePoliticsकमलेश यादव दर्जनों समर्थकों के साथ AAP में शामिल

कमलेश यादव दर्जनों समर्थकों के साथ AAP में शामिल

Kamlesh Yadav joined Aam Aadmi Party along with dozens of supporters

जौनपुर।समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान कमलेश यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर आज समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान दयालापुर कमलेश यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुए उनके साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से राकेश यादव केवटली खुर्द, सुनील मौर्य लालगंज, प्रदीप यादव डेहुणा, राजेश सिंह मुरादपुर कोटिला ,माता प्रसाद गौतम तियरा,महताब सिद्दिकी ढालगर टोला ,संजय कुमार बेनबंशी ऐडवोकेट खुटहन रहे बदलापुर विधानसभा स्थित दयालापुर के प्रधान रह चुके कमलेश यादव वह उनके समर्थकों को पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनुराग मिश्र ने सदस्यता ग्रहण कराई।

इस अवसर पर डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी भारत में सबसे तेज बढ़ाने वाली तथा तीसरे नम्बर की पार्टी है। आम आदमी पार्टी के नेता राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी के नेतृत्व पर पूरे देश के लोग भरोसा कर रहे हैं और बड़ी तेजी से जुड़ रहे हैं संगठनात्मक स्तर पर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को 8 प्रांतों में बांटा हुआ है जिसमें से पूर्वांचल प्रांत का सम्मेलन आगामी 12 एवं 13 जुलाई को गोरखपुर में प्रस्तावित है, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जौनपुर से जाएंगे। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में लगी हुई है। हमारा लक्ष्य है कि हम अगले तीन माह के भीतर प्रत्येक गांव के बूथ स्तर तक अपना संगठन खड़ा कर लें। पंचायत चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले दम पर पूरी मजबूती से लड़ेगी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments