कायाकल्प की क्वालिटी असेसमेंट टीम ने कंबाइंड हॉस्पिटल का किया सर्वे

0
88

शाहगंज ( जौनपुर) सरकार द्वारा नामित कायाकल्प की क्वालिटी असेसमेंट टीम के द्वारा कंबाइंड हॉस्पिटल शाहगंज फैसिलिटी का सर्वे किया गया ।जिसमे मुख्य रूप से डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर श्री अरविंद पांडेय डाक्टर अरशद , श्रीमति वर्षा सिंह ,डाक्टर क्षितिज पाठक ,डाक्टर तनवीर सिद्दीकी शामिल रहे ।

कायाकल्प की क्वालिटी असेसमेंट टीम ने कंबाइंड हॉस्पिटल का किया सर्वे

अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी ने बताया कि टीम के द्वारा हॉस्पिटल के समस्त बिंदुओं को परखा गया ,परिसर एवम बिल्डिंग का अवलोकन के साथ साथ चिक्तिसको एवम कर्मचारियों से गुड़वक्ता परख एवम चिकिस्य सुविधाओ की गहनता से जानकारी ली गई टीम के सदस्य काफी संतुष्ट थे। टीम ने परिसर में बनवाए हुए पौंड में मच्छरों के लार्वे खाने वाली मछली को जनस्वास्थ्य के लिए एक बेहतर प्रयोग बताते हुए प्रशंसा की। डाक्टर फारूकी ने अपने अधिकारियों एवम कर्मचारियों के अथक परिश्रम की प्रशंसा की।ज्ञात हो कि कि पिछले वर्ष प्रदेश के लगभग 800 हॉस्पिटल मे शाहगंज हॉस्पिटल 18 पर था कायाकल्प नोडल डाक्टर हरिओम मौर्य, डॉक्टर संजीव यादव,डॉक्टर राकेश,डॉक्टर आर बी यादव,डॉक्टर जमाल ,डॉक्टर आकांक्षा , डॉक्टर नीतू शुक्ला , डाक्टर आर के वर्मा ,डॉक्टर आशीष यादव ,बिस्मिल्लाह बाबू, । वार्डबॉय सुरिंदर,फिरोज और अशोक ,स्वीपर रमेश तथा समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here