Kerakat police arrested two vicious thieves, solar panel recovered
JAUNPUR TAFTISH OF CRIME NEWS जौनपुर : केराकत पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताविक पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्वेक्षण में प्र0नि0 केराकत मय हमराह द्वारा दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर थाना केराकत में हुई चोरी जिसके सम्बन्ध मेम थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-21/24 धारा-380 भादवि व ग्राम पंचायत बैरगिया थाना केराकत में हुई चोरी के संबंध में मु0अ0सं0-47/24 धारा-380 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर पंजीकृत था। केराकत पुलिस द्वारा उक्त दोनों चोरियों का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण.प्रहलाद सरोज उर्फ सरदम पुत्र विजेन्द्र उर्फ वजिर सरोज निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर अनिरुद्ध प्रताप यादव उर्फ उत्तम यादव पुत्र राम भजन यादव निवासी बलईपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को जयगोपालगंज मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के निशानदेही पर पुराने ईट भठ्ठा जयगोपालगंज से चोरी का माल बरामद किया गया व प्रकाश में आये शेष दो अभियुक्तगण. सौरभ गिरी उर्फ करिया पुत्र राजेश गिरि निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद राजकुमार सरोज उर्फ सब्बल पुत्र मंगला सरोज निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर की तलाश जारी है। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनके नाम .प्रहलाद सरोज उर्फ सरदम पुत्र विजेन्द्र उर्फ वजिर सरोज निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर है दूसरा अनिरुद्ध प्रताप यादव उर्फ उत्तम यादव पुत्र राम भजन यादव निवासी बलईपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर का रहने वाला है l
पुलिस के प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों में .सौरभ गिरी उर्फ करिया पुत्र राजेश गिरि निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर। दूसरा .राजकुमार सरोज उर्फ सब्बल पुत्र मंगला सरोज निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर। बरामदगी का विवरण-.दो सोलर पैनल, दो बैटरी, एक इन्वर्टर, एक स्कैनर प्रिन्टर, दो मानिटर, एक की बोर्ड, एक माऊस, एक डीवीआर, एक स्टार्टर, एक पंखा बरामद ।