Thursday, December 12, 2024
Homeक्राइमखेतासराय पुलिस ने गैंगस्टर के घर पर नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई है 

खेतासराय पुलिस ने गैंगस्टर के घर पर नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई है 

जौनपुर :खेतासराय पुलिस ने गैंगस्टर के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई है खेतासराय थाने की पुलिस ने मंगलवार को खुटहन थाने पर अपराध रजिस्टर में दर्ज  गंगेसटर अपराधी के घर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा की है पुलिस के मुताविक अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान  के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खेतासराय पुलिस ने थाना खुटहन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 150/ 2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त साहिल उर्फ शमशाद पुत्र बहाव उर्फ निरहू निवासी बीरी शमसुद्दीनपुर थाना खुटहन जो इसी जिले का निवासी है के विरुद्ध न्यायालय से 82 सीआरपीसी का नोटिस प्राप्त किया गया। इसके संबंध में आज अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई गई है ।


समाचार – थाना मुंगराबादशाहपुर 

CRIME NEWS JAUNPUR वही दूसरी तरफ मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से सम्बन्धित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दावा किया है कि टीम क्षेत्र में गस्त करते हुए ग्राम गरियांव पहुंची  जहा भारी मात्रा मे पटाखो में विस्फोट व आग लगने की जानकारी होने पर सरायखेम गरियाव मे स्वर्गीय शौकत के मकान के पास गये तो देखा की मकान के बगल मे सिमेन्ट की चादरो से डाले गये करकट के नीचे अवैध रूप से रखे गये भारी मात्रा में पटाखो व विस्फोटक पदार्थ सामग्री में आग लगने से रह रह कर विस्फोट हो रहे थे तथा आग लग जाने के कारण करकट सीमेन्ट का क्षतिग्रस्त होकर तेजी से आवाज करके नीचे गिर गया को काफी प्रयास से बालू व पानी के सहायता से बुझाया गया।

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से सम्बन्धित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से सम्बन्धित 07 अभियुक्त गिरफ्तार

घटना के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर  ज्ञात हुआ कि स्वर्गीय शौकत की पत्नी मुन्नी निशा के पास पटाखा निर्माण का लाइसेन्स है जिसे उसके चारो पुत्र मो0 शकील ,अशरफ अली ,सफीक ,जमील पुत्रगण शौकत अली व कुछ सहयोगी मिलकर बनाते है को जरिये मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 074/2024 धारा 286 भादवि व 3A/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मुं0बादशाहपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments