Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखेतासराय: शिक्षण संस्थानों व सरकारी भवनों पर हुआ ध्वजारोहण

खेतासराय: शिक्षण संस्थानों व सरकारी भवनों पर हुआ ध्वजारोहण

प्रभात फेरी निकालकर,धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

खेतासराय [ जौनपुर] 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्ल्लास के मनाया गया। आज़ादी के जश्न में स्थानीय कस्बा में प्रभात फेरी निकालकर धूमधाम से मनाया गया। सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार व पूर्व प्रबन्धक डॉ. उमादत्त मिश्र, वी.टी. गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में वानर सेना की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव, जय माँ अम्बे इंडेन गैंस एजेंसी पर प्रो. कुसुम सिंह (एडवोकेट), नगर पंचायत खेतासराय कार्यालय पर चेयरमैन वसीम अहमद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर चिकित्साप्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव, विकास खण्ड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह, खेतासराय थाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया।

क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न प्रकार के देश भक्ति व जागरूकता से सम्बंधित गीत, गाना, नाटक, कव्वाली, डांस आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र के लखमापुर में स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में स्वतंत्रता पर्व के रूप मनाया गया। जिसमें महात्मा मेवालाल ने सत्संग के माध्यम से बताया कि देश की आज़ादी में भारत के सभी राज्य बिना किसी भेदभाव के लोगों ने सहभागिता की। यही सतगुरु का भी ज्ञान है कि परम् पिता परमात्मा का ज्ञान जो भी मानव प्राप्त कर लेता है उसके मन से सारे भेद भाव समाप्त हो जाते है और वह सफलता को प्राप्त कर लेता है। वही कस्बा स्थित नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में भारत माता, भगत सिंह, महात्मा गाँधी का झाकियां शामिल रही। इस दौरान डी.जे. पर मधुर ध्वनि में देश भक्ति गाने बज रहे थे। जिससे समूचा कस्बा देशभक्ति मय बना रहा।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments