शांति समिति की बैठक में छाया रहा बिजली, पानी और सफाई का मुद्दा
खेतासराय (जौनपुर) मोहर्रम को लेकर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में ताजियेदारों के साथ शांति समिति की बैठक की। जिसमें एसडीएम कुणाल गौरव और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने को ताजियेदारों से कहा। बैठक में बिजली पानी और साफ सफाई का मुद्दा छाया रहा। चौकदार तबरेज आलम ने कर्बला में नाली का पानी जाने की शिकायत की। एसडीएम ने निस्तारण का भरोसा दिलाया। क्षेत्राधिकारी ने त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। चेयरमैन वसीम अहमद ने साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। बैठक में उपनिरीक्षक मो. तारिक़ अंसारी, मो.असलम खान,जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, शांतिभूषण मिश्रा, अनिल प्रजापति, सलीम अहमद, नवाब अहमद मौजूद रहे।