सुरक्षा के लिहाज से पुलिस चौकी का मिला अनुमोदन
खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र खेतासराय को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कदम के तहत एक अस्थाई पुलिस चौकी की सौगात मिली है। यह चौकी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सौगात मिली है। अधिकारियों के अनुसार, खेतासराय हिन्दू-मुस्लिम आबादी का एक प्रसिद्ध व्यापारिक क्षेत्र है। कस्बा में व्यापारियों का आवागमन होता रहता है तथा व्यापार के मद्देनजर पैसों का अत्यधिक लेने-देन होता है।
कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी है तथा काफी स्वर्ण व्यवसाय की दुकान है, जिससे आस-पास के जनपद के लोग सामान की खरीददारी हेतु आजे-जाने के कारण काफी भीड़ रहती है। जनोद आज़मगढ़ का बॉर्डर होने के कारण अपराधियों के आवागमन की रोकथाम की दृष्टिकोण से कस्बा खेतासराय में पुलिस प्रबंधन की सुगमता हेतु एक अस्थायी पुलिस चौकी का अनुमोदन मिला है। जिसके चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी को नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि यह पहल क्षेत्रीय प्रशासन की अपराध पर कड़ी नजर बनाए रखने और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा का माहौल देने के उद्देश्य से की गई है। इस चौकी से पुलिस की त्वरित कार्रवाई संभव होगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रहेगी। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी।