Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखेतासराय पोस्ट ऑफिस की बैटरी खराब,ग्राहक परेशान 

खेतासराय पोस्ट ऑफिस की बैटरी खराब,ग्राहक परेशान 

खेतासराय पोस्ट ऑफिस की बैटरी खराब, ग्राहकों को भारी असुविधा

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) नगर पंचायत खेतासराय स्थित पोस्ट ऑफिस की बैटरी खराब होने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के दौरान सभी ऑनलाइन सेवाएं बाधित हो रही हैं, जिससे लोग घंटों तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को पोस्टल सेवाओं के लिए खेतासराय पर निर्भर रहना पड़ता है। परंतु, बिजली कटने के साथ ही पोस्ट ऑफिस का सिस्टम बंद हो जाता है, जिससे जमा-निकासी, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर और अन्य आवश्यक सेवाएं ठप हो जाती हैं।

खेतासराय पोस्ट ऑफिस की बैटरी खराबग्राहक परेशान 2

पोस्ट ऑफिस में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। एक स्थानीय ग्राहक किशोर ने कहा, हर बार हमें घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।इस संबंध में डाक अधीक्षक खेतासराय एस.के. सिंह ने बताया कि तीन-चार महीने से बैटरी खराब है, हमने संबंधित को पत्र लिखकर अवगत कराया है। एक सवाल के जवाब में बताया कि लाइट कटने के बाद सेवाएं ठप हो जाती है, जनरेटर चालू कराया जाता है 20-30 मिनट के बाद जब नेटवर्क आ जाता है तब सेवाएं बहाल होती है लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द बैटरी बदलने की मांग की है, ताकि डाकघर की सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments