खेतासराय (जौनपुर) समाधान दिवस के स्थानीय थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से फरियादियों से अपनी-अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा। जिसमें कुल पाँच प्रार्थना-पत्र पड़े। मौके पर दो मामलों का निस्तारण कर दिया गया बाकी बचे मामलों के लिए टीम गठित करके रवाना कर दिया गया।
समाधान दिवस थानाध्यक्ष रामाश्रय राय की अध्यक्षता में स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित हुआ। इस मौके पर राजस्व से सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। फरियादियों ने अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखा। जिसमें दो मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी बचे तीन मामलों के लिए टीम गठित करके रवाना कर दिया गया।