The Tajiadars of Khetasarai took out the Teej procession,jaunpur news
JAUNPUR NEWS IN HINDI (खेतासराय ) बारहवीं मोहर्रम को सुन्नी समुदाय के ताजियेदारों द्वारा कस्बे में तीजे का जुलूस निकाला गया। जुलूस जब इमामबाड़े के पास पहुँचा तो ताजियेदारों ने फातिहा पढ़ा। यह मोहर्रम के कार्यक्रमों की अंतिम कड़ी थी। मोहर्रम का शांतिपूर्ण समापन होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
शहीदी चौक पर सुबह दस बजे सभी ताजियेदार तबला बजाते हुए एकत्र हुए, जहाँ से जुलूस इमामबाड़े के लिए रवाना हुआ। ताजियेदार अलम के साथ तबला बजाते हुए चल रहे थे। जुलूस मुख्य मार्ग और चौराहे से होते हुए इमामबाड़ा पहुँचा। वहाँ फातिहा पढ़ने के बाद ताजियेदार पुरानी बाजार रोड के रास्ते अपनी-अपनी चौक की ओर लौट गए।
जुलूस का संचालन कर रहे मोहम्मद असलम ख़ान ने जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, मीडियाकर्मियों तथा नगर के दोनों समुदायों के प्रति आभार व्यक्त किया। जुलूस में नूर मोहम्मद ख़ान, नफ़ीस ख़ान, आसिफ अली, जुबेर इरदासी, जाहिद अब्बासी, इलियास मोनू, शम्स तबरेज़, परवेज़ अंसारी और राजू सहित अन्य ताजियेदार शामिल रहे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा।