Monday, January 12, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखेतासराय:जंगली सुअर के हमले से महिला समेत अन्य घायल,ग्रामीणों ने मार गिराया

खेतासराय:जंगली सुअर के हमले से महिला समेत अन्य घायल,ग्रामीणों ने मार गिराया

जंगली सुअर के हमले से महिला समेत अन्य घायल, ग्रामीणों ने मार गिराया

  • खेतासराय कस्बा में मचा हड़कम्प

खेतासराय (जौनपुर) कस्बा क्षेत्र में शुक्रवार की देर दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भटककर आए एक जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए जंगली सुअर को घेरकर मार गिराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगली सुअर देर दोपहर खेतासराय कस्बा के पुरानी बाजार में घुस आया और इधर-उधर दौड़ने लगा। इसी पुरानी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद के समीप महिला शकुंतला कुत्ता समझकर भगाने गई तैसे जंगली सुअर हमला करके घायल कर दिया। जिससे महिला को गम्भीर चोटें आयी है।

वही जब लोगों ने दौड़ाया तो खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी 28 वर्षीय नवनीत किसी काम से खेतासराय बाजार आएं हुए थे। जहाँ से वापिस जा रहे थे तभी वह कस्बा के सरवरपुर मोड़ के समीप पहुँचे जिनके बाइक से टकरा गया। जिससे वह असंतुलित होकर गिर और घायल हो गए। अंततः जंगली सुअर का पीछा कर रहे लोगों ने मार गिराया। जिससे लोगों ने राहत की सांस लिया। वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि डायल 100 की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुँची घायल जंगली जानवर को पशु अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। उसको कब्जे में लेकर वन विभाग ने खुदौली राजकीय वन में दफन कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments