JAUNPUR खो-खो खेल में बसंत इंटर कॉलेज प्रथम 

0
146
JAUNPUR खो-खो खेल में बसंत इंटर कॉलेज प्रथम 
JAUNPUR खो-खो खेल में बसंत इंटर कॉलेज प्रथम 

 बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’’ योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय महिला वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता JAUNPUR NEWS :


kho-kho game JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI  [ जौनपुर 22 जनवरी ] भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’’बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में इस अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के कुशल पर्यवेक्षण में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जौनपुर विजय कुमार पाण्डेय द्वारा उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह के सहयोग से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में प्रातः से जिला स्तरीय महिला वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  सुनील यादव ’’मम्मन’’ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला रहे, जिन्हें माल्यार्पण, बुके एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने स्वागत किया।

उक्त कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष करंजाकला प्रशान्त सिंह ’’दीपक’’, मण्डल महामंत्री बैजापुर अजीत सिंह, को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित टीमों के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया। आज खेले गये मैच का विवरण इस प्रकार है-

वॉलीबाल प्रतियोगिता में एस0जी0आर0आई0 अटौली, बदलापुर की टीम ने  गणेश राव इण्टर कालेज बटाऊबीर को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इसी प्रकार kho-kho game खो-खो में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर जौनपुर की टीम ने बसंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककोहिय, जौनपुर ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में रामनगर की टीम ने मड़ियाहॅू को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेता-उप विजेता टीमों को जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय एवं उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

 इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागी टीमों एवं उनके टीम मैनेजर के साथ ही निर्णायकों एवं उपस्थित खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया गया। लिंग असमानता के विरूद्ध जागरूकता लाने के उद्देश्य से बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के विभिन्न स्थानों तहसील एवं ब्लाक सभागारों के साथ ही एन0आई0सी0 जौनपुर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जौनपुर का जनमानस उपस्थित होकर लिंग असमानता के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने का शपथ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here