Thursday, November 20, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाखुदौली की छात्राओं ने जनपद स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में लहराया परचम

खुदौली की छात्राओं ने जनपद स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में लहराया परचम

खेतासराय(जौनपुर): क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज, खुदौली की छात्राओं ने एक बार फिर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जनपद स्तरीय डॉ. सम्पूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता में कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्राएँ कुमारी श्रेया अस्थाना एवं कुमारी श्रेया पाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है।

प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सर्वोदय इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने अपने सधे हुए वक्तव्य, प्रभावशाली तर्क और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया। दोनों छात्राओं ने विषय पर गहरी समझ और तार्किक दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए दर्शकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राएँ निरंतर मेहनत और समर्पण से जिस प्रकार से सफलता प्राप्त कर रही हैं, वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

वहीं विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने भी छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी लगन, परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय की बेटियाँ जिले स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। आशा है कि भविष्य में ये छात्राएँ और भी ऊँचाइयाँ छूएँगी। विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं सहपाठियों ने भी दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments